Bhagavad Gita 8.21

अव्यक्तोऽक्षर इत्युक्तस्तमहुः परमां गतिम् |
यं प्राप्य न निवर्तन्ते तद्धाम परमं मम

Translation

यह अव्यक्त आयाम परम गन्तव्य है और इस पर पहुंच कर फिर कोई नश्वर संसार में लौट कर नहीं आता। यह मेरा परम धाम है।