Bhagavad Gita 1.46

यदि मामप्रतिकारमशास्त्रं शस्त्रपाणय: |
धार्तराष्ट्रा राणे ह्युस्तन्मे क्षेमतरं भवेत्

Translation

यदि धृतराष्ट्र के शस्त्र युक्त पुत्र मुझ निहत्थे को रणभूमि में प्रतिरोध किए बिना भी मार देते हैं तब यह मेरे लिए श्रेयस्कर होगा।