Bhagavad Gita 1.44

उत्सन्नकुलधर्मानां मनुष्यानां जनार्दन |
नरकेऽनियतं वासो भवतित्यनुशुश्रुम्

Translation

हे जनार्दन! मैंने गुरुजनों से सुना है कि जो लोग कुल परंपराओं का विनाश करते हैं, वे अनिश्चितकाल के लिए नरक में डाल दिए जाते हैं।